काबुल: बीते मंगलवार की रात अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाकर हमला किया गया. जिसमें एक कर्मचारी के बॉडीगार्ड की मौत हो गई, जबकि दूसरा कर्मचारी अब्दुल वदूद गंभीर रूप से घायल हो गया है. हमला भारतीय कौंसुलेट के कर्मचारियों को निशाना बनाकर किया गया था. घटना के बाद, अफगान अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है.
कौंसुलेट बंद होने के बाद भी सहायता जारी
जलालाबाद में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को 2020 में सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था, लेकिन वहां एक छोटा अफगान कर्मचारी दल काम कर रहा था. भारत ने अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बावजूद मानवीय सहायता भेजना जारी रखा है, जिसमें गेहूं और दवाइयां शामिल हैं. हालांकि, भारत ने तालिबान सरकार को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं दी है. फिलहाल भारत का काबुल में ही दूतावास काम कर रहा है.
भारत सरकार का बयान
भारत सरकार ने कहा है कि इस हमले में किसी भारतीय नागरिक को नुकसान नहीं हुआ है. सरकार स्थिति पर गहरी नजर बनाए हुए है. सुरक्षा अधिकारियों को घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बलूचों पर कैसे कर रहा जुल्म…मानवाधिकार कार्यकर्ता महरंग बलूच ने बताई दास्तां!
भारत में बंद है अफगानिस्तान का दूतावास
तालिबान शासन के बाद, अफगानिस्तान ने भारत में अपनी एंबेसी बंद कर दी हैं. अफगान सरकार ने बताया कि उन्हें जरूरी सपोर्ट नहीं मिल रहा था, जिसके कारण यह फैसला लिया गया. हालांकि भारतीय दूतावास पर हुआ यह हमला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है, इससे अफगानिस्तान में भारतीय हितों की सुरक्षा की स्थिति पर चिंता जताई जा रही है.