लखनऊ: आने वाले बुधवार (25 दिसंबर) को अटलजी की 100वीं जयंती है. इस अवसर पर राजधानी लखनऊ में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी क्रम में आज मंगलवार को लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘अटल युवा महाकुंभ’ का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ सीएम योगी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के कई किस्से साझा किए, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसी से लोटपोट हो गए.
लखनऊ में आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ’ में संबोधन। https://t.co/nQXrXIgFeJ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 24, 2024
रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के पाकिस्तान दौरे का एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि एक बार प्रधानमंत्री के रूप में अटलजी पाकिस्तान यात्रा पर गए थे, जहां एक महिला पत्रकार ने उन्हें विवाह का प्रस्ताव दिया. महिला ने अपनी शर्त रखते हुए कहा कि मुंह दिखाई की रस्म के बदले कश्मीर मांग चाहिए. इस पर अटलजी ने मजाक करते हुए महिला से कहा कि मैं विवाह के लिए तैयार हूं, लेकिन दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने ‘अटल युवा महाकुंभ’ का किया शुभारंभ, बोले- ‘अटलजी की स्मृतियों को जीवित रखना है’
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के इस किस्से पर कार्यक्रम में उपस्थित सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विधायक नीरज बोरा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के लोगों का हालचाल भी जाना. साथ ही विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों में तेजी लाने की सलाह दी.