लखनऊ: महानगर के गोमतीनगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लखनऊ पुलिस ने इस मामले में शामिल 2 आरोपियों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया है. साथ ही एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. बीते रविवार को बैंक की दीवार और 42 तिजोरियों को काटकर, करोड़ों की नकदी और कीमती आभूषणों की चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गुई थी.
आरोपियों के साथ यूपी एसटीएफ की पहली मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कंसन पथ क्षेत्र में हुई. यहां एसटीएफ की मुठभेड़ आरोपी सोबिंद कुमार (29) के साथ हुई, जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था. चेकिंग के दौरान आरोपी सोबिंद कुमार ने पुलिस टीम पर हमला किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वहा बुरी तरह घायल हो गया. बाद में पुलिस की टीम उसे अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृत आरोपी के साथ एक दूसरा आरोपी भी था. हालांकि वह भागने में सफल रहा.
वहीं, दूसरी मुठभेड़ गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास हुई, जहां पुलिस ने सनी दयाल नामक आरोपी को मार गिराया. एसपी इराज राजा ने पुष्टि की कि सनी दयाल लखनऊ की बैंक के लॉकर तोड़ने का मुख्य आरोपी था. उसे पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: बैंक में चोरी करने वाला एक आरोपी मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, अन्य की तलाश को लेकर पुलिस ने की बड़ी प्लानिंग
लखनऊ पुलिस ने बैंक चोरी मामले में एक और संदिग्ध आरोपी को बीते सोमवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. आरोपी के पैर में गोली लगी है. मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी शशांक सिंह के अनुसार, मुठभेड़ की यह घटना सोमवार की सुबह चिनहट थाना क्षेत्र के लौलाई गांव के पास हुई. यहां चेकिंग के दौरान एक कार सवार व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया था. जिस पर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था.