लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में स्थित एक बैंक में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने बैक के 42 लॉकरों को काटकर लाखों रुपये की नकदी और आभूषणों की चोरी की थी. यह वारदात तब हुई, जब बैंक में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था और पुलिस का ध्यान कानून-व्यवस्था की बजाय वीवीआईपी सुरक्षा पर था. लेकिन अब पुलिस ने एक इस घटना से जुड़े एक आरोपी को एनकाउंर के दौरान गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक के अंदर लाकर काटने का सिलसिला बीते शनिवार की रात भर चलता रहा. लेकिन पुलिस को इसती भनक तक नहीं लगी. चोरों ने पूरी तरह से बैंक को खाली कर दिया और आसानी से वहां से फरार भी हो गए. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बताया जा रहा कि जब चोरी की खबर मीडिया में आई तब पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आज सोमवार की सुबह चिनहट थाना क्षेत्र के लौलाई गांव में पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया.
लखनऊ में बैंक के 42 लॉकर तोड़ने वाले का एनकाउंटर: पैर में लगी गोली; चिनहट इलाके में मुठभेड़, 2 आरोपी फरार https://t.co/AugnhSsLVj pic.twitter.com/WOpCg5BTBG
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) December 23, 2024
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपी का नाम बिहार के मुंगेर जिला निवासी अरविंद कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया की अरोपी के पास से बैंक में हुई चोरी से संबंधित कुछ सामान बरामद हुआ है. जिसके बाद जिले में चौकसी बढ़ दी गई है. फिलहाल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, बाद में उससे पूछताछ की जाएगी.