नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक कुवैत दौरे पर पहुंच चुके हैं. यह यात्रा 21-22 दिसंबर तक चलेगी. 43 सालों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा है. यात्रा के दौरान पीएम मोदी जहां कुवैत सरकार के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे, वहीं भारतवंशियों से भेंट करने का भी कार्यक्रम निर्धारित था. इस दौरान एक खास घटनाक्रम सामने आया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने 101 साल के पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी मंगल सैन हांडा से मुलाकात की.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत शहर में 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी मंगल सैन हांडा से मुलाकात की।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/PmNu8v6Dse
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2024
यह मुलाकात सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही है. मंगल सैन हांडा, जिन्होंने भारतीय कूटनीतिक मामलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया, अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उल्लेखनीय है कि श्रेया जुनेजा नाम की एक महिला एक्स यूजर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए एक पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपील की थी कि जब वह कुवैत पहुंचे तो उनके 101 साल के नाना मंगल सैन हांडा से जरूर मिलें. जिस पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी थी.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 2 दिवसीय कुवैत की यात्रा पर रवाना, 43 सालों बाद भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा
श्रेया जुनेजा ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आप से विनम्र निवेदन है कि कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान मेरे 101 वर्षीय नानाजी, पूर्व IFS अधिकारी से भी मिलें. मेरे नाना मंगल सैन हांडा आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं. विस्तृत जानकारी आपके कार्यालय को ईमेल कर दी गई है. इस पोस्ट पर पीएम मोदी ने प्रतितक्रिया देते हुए कहा था कि बिल्कुल! मैं आज कुवैत में मंगल सैन हांडा जी से मिलने के लिए उत्सुक हूं.
Absolutely! I look forward to meeting @MangalSainHanda Ji in Kuwait today. https://t.co/xswtQ0tfSY
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024