रूस के कजान शहर में आज शनिवार को 6 इमारतों पर ड्रोन हमले किए गए. इस हमले के बाद इमारतों में भीषण धमाका हुआ. रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकांश ड्रोन को नाकाम कर दिया. हालांकि, कुछ ड्रोन इमारतों से टकरा गए. अब तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इसे अमेरिका के 9/11 हमले की तरह बताया जा रहा है.
रूसी मीडिया के अनुसार, यह हमले यूक्रेन द्वारा किए गए हैं, लेकिन यूक्रेन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. रूस के कजान शहर को आमतौर पर सुरक्षित और शांत माना जाता है. यहां करीब 14 लाख की आबादी रहती है. 2024 का ब्रिक्स सम्मेलन रूस के इसी अजान शहर में ही हुई था. हालांकि अब हमले के बाद शहर में हवाई यातायात को रोक दिया गया है.
इस हमले के बाद रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति ने एक और गंभीर मोड़ लिया है. रूस ने हाल ही में अपने एक जनरल की हत्या का आरोप भी यूक्रेन पर लगाया था, जिससे यूक्रेन पर शक और गहरा गया है. ऐसे में यदि रूस ने जवाबी कार्रवाई की तो युद्ध की स्थितियां और ज्यादा गंभीर हो सकती हैं.
रिल्स्क में मिसाइल हमले में 6 की मौत
रूस के रिल्स्क शहर में भी हाल ही में यूक्रेन के मिसाइल हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक 13 वर्षीय बच्चा भी शामिल था. रूसी अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में दस लोग भी घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें: मॉस्को में भीषण विस्फोट, रूस के परमाणु सेना प्रमुख की मौत, यूक्रेन ने लिया जिम्मा
यूक्रेन के हमले को लेकर बढ़ता विवाद
रूस के विभिन्न क्षेत्रों में यूक्रेन द्वारा किए गए हमलों से राजनीतिक और सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा है. रूस ने इन हमलों को आतंकवादी कृत्य बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. रूस के अधिकारियों का कहना है कि ये हमले शांति की दिशा में एक गंभीर चुनौती हैं और ऐसे हमले युद्ध की स्थितियों को और बढ़ा सकते हैं. माना जा रहा है कि अगर यूक्रेन और रूस के बीच यह तनाव और बढ़ता है, तो इसके वैश्विक सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.