बरेली; जिले के एक युवक ने बीते मंगलवार को डायल 112 पर कॉल कर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी थी. युवक ने कहा कि 26 जनवरी को वह सीएम को गोली मार देगा. इसके साथ ही वह पुलिसकर्मियों के साथ भी गालीगलौज की थी.
उल्लेखनीय है कि जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अनिल कुमार ने बीते मंगलवार डायल 112 को कॉल कर धमकी दी थी कि वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 26 जनवरी को गोली मार देगा. यह बोलने से पहले उसने डायल 112 की पीआरवीकी टीम के साथ फोन पर गाली गलौज की.
जिसके बाद पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शरू कर दी थी. जिसके बाद आज गुरुवार को अनिल कुमार की पहचान हो सकी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है. धमकी देने के आरोप में उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अनिल नशे का आदी है.
एसपी सिटी मानुष पारीक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अनिल कुमार ने डायल 112 पर बीती मंगलवार रात को फोन किया था. जिसके बाद अनिल कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की थी. वहीं एसपी ने बताया कि अनिल नशे का आदी है और आए दिन इस तरह का काम करता रहता है. इस बार उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस टीम अग्रिम कार्रवाई कर रही है.