शाहजहांपुर; जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में बीते बुधवार की देर हाई-वे पर एक अर्टिगा कार सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशु से टकरा गई, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को राजकीय मेडिकिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेडिकिल कॉलेज पहुंच कर घायलो का हाल जाना और चिकित्सको को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं.
सूत्रों के अनुसार, कांट थाना क्षेत्र के गांव नगला बनवारी गांव निवासी रियासत अली 45 वर्षीय पत्नी आमना बेगम 44 वर्षीय, बेटा सुभान 7 वर्ष व आमिर 17 वर्ष तथा बेटी खुशी 9 वर्ष व गुड़िया 7 वर्ष के साथ बीते बुधवार की देर रात दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे. उनके साथ कार में कासगंज निवासी साहुल 38 वर्ष उनकी पत्नी अन्नू 35 वर्ष, बेटा अंश 8 वर्ष और उत्तराखंड निवासी गुल्फ़सा 25 वर्ष व उनकी बेटी नूर 4 वर्ष भी सवार थे.
मदनापुर क्षेत्र में हाई-वे पर बरखेड़ा जयपाल गांव के पास सड़क पर एक बेसहारा पशु से कार टकराकर अनियंत्रित हो गई. कार अनियंत्रित होने के बाद सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला.
हादसे में मृतकों के नाम
हादसे में रियासत अली 45 वर्ष, आमना बेगम 44 वर्ष, उनकी बेटी गुड़िया 7 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उत्तरखण्ड निवासी नूर 4 वर्ष तथा कासगंज निवासी अन्नू 35 वर्ष ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
जिलाधिकारी ने चिकित्सको को दिया निर्देश
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायलो का हाल जाना. वहीं चिकित्सको को सभी घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढें: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर चोरी की जा रही थी बिजली, प्रशासन को मिले सबूत, दर्ज होगी FIR!