लखनऊ: यूपी कांग्रेस आज बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच रहे हैं. जिसको देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. लेकिन इसी बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि यह प्रदर्शन पूरी तरह से प्लाफ साबित होगा.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी करह से दिशाहीन हैं. आज सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश चतुर्मुखी विकास की ओर तेजी के साथ अग्रसर है. हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. जबकि कांग्रेस का यह प्रदर्शन केवल अखबारों की सुर्खियों के लिए हो रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगा.
#WATCH लखनऊ (यूपी): यूपी कांग्रेस द्वारा यूपी विधानसभा में ‘घेराव’ का आह्वान करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “कांग्रेस का प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगा…उनके नेता और कार्यकर्ता दिशाहीन हैं। प्रदेश चतुर्मुखी विकास की ओर तेजी के साथ अग्रसर है और… pic.twitter.com/InVrftjAuF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा के आसपास सुरक्षा दायरे को बढ़ा दिया गया है. वहीं यूपी कांग्रेस कार्यालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवान तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही विधानसभा की ओर जाने वाले कई प्रमुख मार्गों पर आवागमन बाधित किया गया है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान तैनात किए गए। कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। pic.twitter.com/RyWUV48dCb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा सत्र: मायावती ने महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार, कांग्रेस आज लखनऊ में करेगी विरोध प्रदर्शन
क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय?
विरोध प्रदर्शन को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता डटे हैं, निश्चित तौर पर अत्याचार और अन्याय के खिलाफ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता डटकर सरकार से मुकाबला करेगा. सरकार पर हमला बोलते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज किसानों और महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है, हमारे बच्चे जलकर मर रहे हैं, किसानों का सामान नहीं खरीदा जा रहा है. संभल और बहराइच को जला दिया गया, इसी को लेकर हम लोग सड़कों पर उतरे हैं.
#WATCH लखनऊ (यूपी): यूपी कांग्रेस द्वारा यूपी विधानसभा में ‘घेराव’ का आह्वान करने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “हमारे सारे बब्बर शेर डटे हैं निश्चित तौर पर अत्याचार और अन्याय के खिलाफ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता डटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जवाब… pic.twitter.com/mpWAjYrS6T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024