लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीत कालीन सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. मंगलवार को योगी सरकार ने 17,865 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था. हालांकि, सपा विधायक विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं. विपक्षी दल सरकार गरीबी, बेरोजगारों और महंगाई पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार से बड़ी मांग कर दी है. जबकि आज कांग्रेस पार्टी लखनऊ में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जारी विधानसभा के सत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में गरीबों और बेरोजगारों को राहत देने के लिए सरकार को शीतकालीन सत्र में कुछ ऐसी योजनाएं शुरू करनी चाहिए, जो इन समस्याओं का समाधान कर सकें. उन्होंने इसे महाकुंभ जैसा बड़ा उपहार देने की बात कही, जिससे लोगों को राहत मिल सके.
&
2. ऐसा किये जाने पर फिर सरकार का यहाँ प्रयागराज के महाकुम्भ का इनके लिए बहुत बड़ा उपहार होगा। इससे फिर इनको कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी। इनकी ओर से पार्टी की यह ख़ास अपील। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) December 18, 2024
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज, बोले- फिलिस्तीनी बैग लेकर घूम रहीं, हम नौजवानों को इजरायल में जॉब दिलवा रहे
कांग्रेस का लखनऊ में प्रदर्शन
वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन, 18 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी ने लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करने और विधानसभा का घेराव करने का एलान किया है. इसके लिए पार्टी ने राज्य भर से नेताओं को लखनऊ बुलाया है. विधानसभा की ओर जाने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. लखनऊ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें.
#WATCH लखनऊ (यूपी): यूपी कांग्रेस द्वारा यूपी विधानसभा में ‘घेराव’ का आह्वान करने पर पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। pic.twitter.com/mp7KcyVu4U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024