मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज मंगलवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात विधानसभा में शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन हुई. जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. कुछ लोग दोनों नेताओं की भेंट के सियासी मायने निकाल रहे हैं. हालांकि उद्धव ठाकरे ने इसे सद्धभावना मीटिंग करार दिया है.
#WATCH शिव सेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने नागपुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की।
(सोर्स: DG-I&PR) pic.twitter.com/PezDRHZRBb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस के की गई मुलाकात को सद्भावना भेंट बताया. उन्होंने कहा कि हम लोग चुनाव नहीं जीत सके, महायुति गठबंधन ने जीत दर्ज की. हमें आशा है कि महायुति सरकार प्रदेश की जनता के हित में काम करेगी. हम विपक्ष में रहते हुए जनता के मुद्दों को आगे बढ़ाएंगे.
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने उद्धव और फडणवीस की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से भी भेंट की है. उन्होंने कहा कि यहा पक्ष और विपक्ष का प्रश्न नहीं है, हम सभी को जनता ने चुनकर भेजा है. आदित्य ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार हमारी बातों को सुने और विकास के काम आगे बढ़ें.
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: शिवसेना(UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “आज हमारे पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की… हम भले ही विरोधी पक्ष में हैं और वे सत्ता पक्ष में हैं लेकिन फिर भी हम सभी जनता द्वारा चुनकर आए… pic.twitter.com/OxEcrSFdoc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
यह भी पढ़ें: JCP के पास भेजा गया ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विधेयक, जानिए बिल का समर्थन और विरोध करने वाले दलों के नाम!
शपथ ग्रहण में किया था आमंत्रित
देवेंद्र फडणवीस ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार को आमंत्रित किया था. हालांकि तब दोनों ही नेता नहीं पहुंचे थे. लेकिन आज मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में भेंट कर उन्हें बधाई दी.