नई दिल्ली: आज मंगलवार को कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश किया गया. जिसे लेकर संसद में घमासान मच गया. इस विधेयक का विपक्ष ने जोरदार विरोध किया, जिसके बाद सरकार ने इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजने का फैसला किया. केंद्रीय कैबिनेट ने 12 दिसंबर को इस विधेयक को मंजूरी दी थी.
विधेयक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनावों को एक साथ कराने का है. इस प्रस्ताव का उद्देश्य चुनावी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और प्रशासनिक व वित्तीय बोझ को कम करना है. हालांकि, विपक्षी दलों ने इसे संघवाद पर हमला और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ बताया है.
विधेयक पर मत विभाजन
विधेयक को पेश करने के लिए लोकसभा में हुए मत विभाजन में 269 वोट इसके पक्ष में पड़े, जबकि 198 वोट विरोध में गए. अब इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
समर्थन और विरोध में दल
इस विधेयक का समर्थन कुल 32 राजनीतिक दलों ने किया है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दल, जैसे जेडीयू, टीडीपी, शिवसेना शामिल हैं. दूसरी ओर, विपक्षी दलों जैसे कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), समाजवादी पार्टी (SP), और डीएमके (DMK) ने इसका विरोध किया है.
समिति की सिफारिशें
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की थी. समिति ने दो चरणों में चुनाव कराने की योजना प्रस्तावित की थी, जिसमें पहले चरण में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की बात की गई थी. स्थानीय निकाय चुनावों को 100 दिनों के भीतर आयोजित करने की सिफारिश की गई थी. समिति ने सभी चुनावों के लिए एक समान मतदाता सूची बनाने का भी सुझाव दिया था.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पेश, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पटल पर रखा
विधेयक के समर्थन और विरोध में दलों की सूची
समर्थक दल: BJP, PMK, NPP, AIADMK, AJSU, अपना दल, RPI (A), असम गण परिषद, TMC (M), बीजू जनता दल, RLJD, UKVP, भारतीय समाज पार्टी, GNLF, जेडीयू, LJP (R), MNF, NDPP, SAD, UPP (L), HAM, शिवसेना, NCP (अजित पवार), DPAP,
SKM, IMKM, IPFT, JSS, RLJSP, MGP, निषाद पार्टी, YSR कांग्रेस.
विधेयक का विरोध कर रहे दलों की सूची
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, CPI (M), समाजवादी पार्टी, टीएमसी, AIUDF, AIMIM, DMK, CPI (ML), MDMK, VCK, NPF, CPI.