नई दिल्ली: लोकसभा में जारी संविधान पर चर्चा के दौरान आज शनिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. जिस पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी अपने नेताओं की विचारधारा को लेकर संविधान का मजाक उड़ा रही है और भारत के युवाओं का ‘अंगूठा काट रही’ है. उनका यह बयान सावरकर, अडानी और युवाओं के मुद्दों से जुड़ा हुआ था.
राहुल गांधी ने कहा कि जब आप संविधान को बचाने की बात करते हैं तो आप अपने नेता सावरकर का मजाक बना रहे हैं. जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा, वैसे ही आप हिंदुस्तान के युवाओं का अंगूठा काट रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अडानी को मदद देकर आप देश के गरीबों और युवाओं का अधिकार छीन रहे हैं.
इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप हम पर अंगूठा काटने का आरोप लगाते हैं, लेकिन कांग्रेस ने तो सिखों का गला काटा. उन्होंने राहुल गांधी के संविधान पर दिए गए बयान का भी जवाब दिया, जिसमें राहुल ने संविधान में भेदभाव की बातें नहीं लिखी होने की बात कही थी. ठाकुर ने कहा कि संविधान की ताकत ने ही इंदिरा गांधी को इमरजेंसी खत्म करने पर मजबूर किया था. संविधान के प्रस्तावना में लिखा है कि यह देश समानता और न्याय पर आधारित है, यह संविधान ही है जिसने हमें लोकतंत्र में जीने का अधिकार दिया.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “…आज मैं वह किताब लेकर आया हूं जिसे राहुल गांधी साथ में लेकर चलते हैं। इसमें राहुल गांधी के परिवार और उनकी पार्टी की सच्चाई है। प्रस्तावना सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील गोपाल शंकर नारायण ने लिखी है, उन्होंने लिखा है कि संविधान देश… pic.twitter.com/zATYKDXY4G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024
यह भी पढ़ें: ‘हिमाचल में सेब किसान रो रहे हैं…’, लोकसभा के पहले ही भाषण में प्रियंका गांधी से हो गई गलती, भाजपा हमलावर!
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नेते हुए कहा कि आप संबिधान को पढ़कर देखिए. आप के परिवार ने किस प्रकार से संविधान की धज्जियां उठाई हैं. ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी संविधान को जेब में लेकर घूमते हैं, जबकि इन्होंने इसे तार-तार करने का काम किया है. कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.