इस्लामाबाद: आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान अब अंतर्कलह से जूझ रह रहा है. यहां आय दिन बम विस्फोट की खबरें सामने आती रहती हैं. जिसके चलते वहां आंतरिक सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ी हुई है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान सरकार ने देश में 86 हजार मोबाइल सिम कार्ड्स को ब्लॉक कर दिया है. आरोप है कि इन सिम कार्ड्स का उपयोग राज्य विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा था.
सिम कार्ड्स को ब्लॉक किए जाने की जानकारी पाकिस्तान के संसदीय सचिव साजिद मेहदी ने नेशनल असेंबली में दी. उन्होंने बताया कि इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं के प्रसार और अन्य असामाजिक गतिविधियों में किया गया था.
साजिद मेहदी ने कहा कि राज्य विरोधी गतिविधियों के लिए ब्लॉक किए गए इन सिम कार्ड्स के माध्यम से फर्जी खबरों और आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार हो रहा था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की रोकथाम के लिए संघीय सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक अपराध अधिनियम में संशोधन करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: विदेश सचिव के दौरा करने के बाद कट्टरपंथियों पर सख्त हुआ बांग्लादेश, 70 उपद्रवी गिरफ्तार
इस संदर्भ में, पाकिस्तान सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जो सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाने का काम करेगी. वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर संघीय जांच एजेंसी (FIA) की साइबर क्राइम विंग को सोशल मीडिया पर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार सौंपा है. इसके तहत राष्ट्रीय साइबर अपराध और जांच एजेंसी के पुराने नियमों को रद्द कर दिया गया है और इसकी शक्तियां अब FIA की साइबर अपराध विंग को सौंप दी गई हैं.