प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए प्रयागराज में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में प्रयागराज में बन रहे गंगा ब्रिज और रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम सुधार किए जा रहे हैं, जिनमें रेलवे स्टेशन पर नए फुटओवर ब्रिज, मोबाइल टिकटिंग प्रणाली और सुरक्षा के उपाय प्रमुख हैं.
रेलवे स्टेशन का हो रहा री-डेवलपमेंट
महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के तहत 12 नए फुटओवर ब्रिज बनाए गए हैं. साथ ही 23 परमानेंट होल्डिंग एरिया भी स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा, स्टेशन के आसपास पार्किंग सुविधाओं को बढ़ाया गया है और स्टेशनों की पेंटिंग भी की गई है. महाकुंभ के दौरान यात्रियों को सहूलियत देने के लिए QR कोड लगाए जाएंगे, जिससे यात्री आसानी से ऐप के माध्यम से टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 50 शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों का संचालन महाकुंभ के समय 20 लाख श्रद्धालुओं को रेल मार्ग से प्रयागराज लाने का अनुमान है. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 13,000 ट्रेनें तैयार की हैं, जिनमें 10,000 नियमित और 3,000 विशेष ट्रेनें शामिल होंगी.
सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. 8000 RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) जवान तैनात किए जाएंगे, साथ ही विभिन्न राज्यों से भाषा विशेषज्ञ सुरक्षा कर्मियों को बुलाया जाएगा. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1313 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा, रेलवे कंट्रोल रूम को जिला नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाएगा, जिससे निगरानी और समन्वय में आसानी हो.
9 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जारी है काम
महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज के मुख्य रेलवे स्टेशन के साथ-साथ 9 अन्य स्टेशनों पर भी विकास कार्य किए गए हैं. इन स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज, होल्डिंग एरिया और पार्किंग सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. इन स्टेशनों का रिकंस्ट्रक्शन कर यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में पौराणिक मूर्तियों से सजेंगे प्रयागराज के सभी चौराहे, श्रद्धालुओं के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
क्या बोले रेल मंत्री अश्विनि वैष्षव?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए पिछले दो वर्षों में 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इन तैयारियों की नियमित समीक्षा की जा रही है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 13,000 ट्रेनें तैयार की गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ के आयोजन में रेलवे की भूमिका अहम होगी. आगे उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं पर बारीकी से काम किया गया है, ताकि यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके.