कन्नौज; जिले में आज शुक्रवार दोपहर एक बजे के आसपास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डबल-डेकर बस व टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं. हादसे में बस के पलटने से कई लोग बस के नीचे दब गए. यह हादसा इतना भीषण था कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
सूत्रों के अनुसार, आज शुक्रवार को एक डबल-डेकर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रोड के किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई. इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही थी.
वहीं इस दौरान, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेस-वे से होकर गुजर रहा था. उन्होंने हादसे को देखते हुए घटना स्थल पर रुक कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए, साथ ही बचाव कार्य में भी मदद की. हादसे सभी घायलों को निकट के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
यह भी पढें: झांसी-मिर्जापुर हाई-वे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बोलेरो, छह की मौत, पांच घायल