नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच भाजपा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी लोकसभा सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और भारत के शेयर बाजार तथा उद्योगपतियों को टारगेट किया जा रहा है.
BJP National Spokesperson Dr. @sambitswaraj addresses press conference at BJP HQ, New Delhi. https://t.co/80uMU02KWZ
— BJP (@BJP4India) December 5, 2024
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी संसद के सदस्य होते हुए भी देशद्रोही हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके जैसे लोग भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि जॉर्ज सोरोस, जो ओपेन सोसाइटी के संस्थापक हैं, वह भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाते हैं, उस से राहुल गांधी के संबंध हैं. पात्रा ने यह आरोप भी लगाया कि कुछ ताकतें भारत को तोड़ने की साजिश में लगी हैं, इस साजिश का खुलासा फ्रांसीसी मीडिया ने किया है.