अयोध्या: आज गुरुवार को सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर 43वें रामायण मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेले की आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया. सीएम योगी ने अपने भाषण में अयोध्या व भगवान श्रीराम की महिमा पर चर्चा की. इस दौरान सीएम योगी ने संभल में हुई हिंसा को बांग्लादेश जैसी घटना बताते हुए दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही.
श्री अयोध्या धाम में ’43वें रामायण मेला’ के शुभारंभ कार्यक्रम में… https://t.co/qre1AJcs8r
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 5, 2024
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म की प्रथम पुरी है. उन्होंने कहा कि अयोध्या की पावन धरा ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है. सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में आज जो द्वंद चल रहा है, उसके समाधान की भूमि अयोध्या है, क्योंकि अयोध्या को कोई कभी जीत नहीं सका. सीएम ने रामायण सीरियल का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के लोगों में भगवान राम और अयोध्या के प्रति क्या भाव है, अगर इसका अनुभव करना हो तो 1990 का दौर याद करिए, जब दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का प्रसारण होता था, तब लोग एक घंटे के लिए अपना सारा काम भूल जाते थे.
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में 1982 में रामायण मेला प्रारंभ हुआ. इसके पहले डॉ राममनोहर लोहिया ने देश के अलग-अलग हिस्सों में रामायण मेला प्रारंभ कराया था. उन्होंने ने कहा कि लोहिया जी बहुत पढ़े लिखे थे, लेकिन मंदिर नहीं जाते थे. लोहियाजी समाजवादी विचारक थे. इस दौरान सीएम ने लोहिया जी के एक प्रसंग का भी उल्लेख किया.
सीएम योगी ने कहा पत्रकारों ने जब लोहिया जी से पूछा कि भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक, लोगों का रंग-रूप, खानपान और रहन-सहन सब अलग है… फिर भी भारत एक है, तो लोहियाजी ने उत्तर दिया कि भारत के लोग जब तक राम, कृष्ण और शिवजी को मानते रहेंगे, तब तक देश की एकता को कोई खंड़ित नहीं कर सकता. इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग लोहिया के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन उनके एक भी आदर्श को अपने जीवन में नहीं अपनाते.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा पर सीएम योगी का कड़ा रुख: दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश, कहा- ‘एक भी उपद्रवी न बचने पाए’
सीएम योगी ने कहा कि अगर किसी को गलत फहमी हो तो देख लो, दुश्मन बगल के देश (बांग्लादेश) में किस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं. यही कार्य 500 वर्ष पहले बाबर के एक सिपहसालार ने अयोध्या में किया था. सीएम योगी ने कहा कि जो बांग्लादेश और संभल में हुआ, उसे करने वालों का डीएनए एक जैसा है.
बाबर के एक सिपहसालार ने 500 वर्ष पहले जो काम श्री अयोध्या धाम में किया था, संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों का DNA एक है… pic.twitter.com/GTbXq6VEXN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 5, 2024