मुंबई: महाराष्ट्र में आज गुरुवार (5 दिसंबर) को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आज देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बतौर मुख्यमंत्री राज्य की कमान संभालेंगे. आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी, शिवसेना, और एनसीपी के 40,000 से ज्यादा कार्यकर्ता भी शामिल होने की उम्मीद है.
3,500 पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
शपथ ग्रहण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. समारोह स्थल के आसपास की सुरक्षा कड़ी करने के लिए 520 अधिकारी और लगभग 3,500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा, एसआरपीएफ, क्विक रिस्पॉन्स टीम, दंगा नियंत्रण टीम और बम निरोधक दस्ता को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस भी चौकसी रहेगी. ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 280 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
पार्किंग के व्यापक इंतजाम
आजाद मैदान में वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होगी और आसपास की सड़कों को बंद किया जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर ट्रेनों का उपयोग करने की अपील की है, ताकि यातायात की समस्या से बचा जा सके. शपथ ग्रहण समारोह में 2,000 वीवीआईपी को बैठाने की विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें विभिन्न धर्मों के संत-महंत भी शामिल होंगे.