मुंबई: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने का दावा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने पेश किया. आज बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार एक ही कार में सवार होकर राजभवन पहुंचे. यहां तीनों नेताओं ने विधायकों के समर्थन वाला पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.
#WATCH मुंबई: शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
देवेंद्र फडणवीस कल, 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे pic.twitter.com/NrreuKJFRP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
उल्लेखनीय है कि आज ही भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया था. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षक गुजरात के पूर्व सीएम व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर पर्यवेक्षक की भूमिका में मुंबई भेजा था.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ पहुंचे, जहां उन्होंने शिंदे और अजित पवार के साथ संभावित मंत्रियों के नामों पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल के गठन पर आज शाम तक अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. क्योंकि आने वाले कल यानी गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है.
दावा पेश करने के बाद क्या बोले फडणवीस?
सरकार बनाने के बाद मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज हमने राज्यपाल से भेंट की है. इस दौरान शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है. राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा. हमने महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं, उनको पूरा करने के लिए काम करेंगे.
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आज हमने राज्यपाल से भेंट की है…और शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है…राज्यपाल ने हमें… pic.twitter.com/FTJ1Gz7Soa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, मुख्यमंत्री बनना लगभग तय!
देवेंद्र फडणवीस की शपथ ग्रहण को लेकर (गुरुवार) 5 दिसंबर को शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में कार्यक्रम निर्धारित है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बताया कि फडणवीस के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नजीते 23 नवंबर को घोषित हुए थे, जिसमें सत्तारूढ़ महायुति को प्रचंड बहुमत मिला था. प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा रही, जिसके 132 विधायक जीते, वहीं दूसरे नंबर पर शिवसेना के 57 विधायक व एनसीपी 41 सीटें जीतने में सफल रही.