लखनऊ; चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आज मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नवजात का शव लगेज में पाया गया. यह शव कोरियर एजेंट के लगेज में पाया गया है. एजेंट ने नवजात के शव को एक डिब्बे में बंद कर रखा था. एजेंट शव को हवाई सेवा के माध्यम से दूसरे जगह भेजने के लिए एयरपोर्ट आया था. वहीं एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने कोरियर करने आये एजेंट को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
घटना की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर कोरियर भेजे जाने वाले सामान की एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी जांच कर रहे थे. इस दौरान स्कैनिंग के समय एक डिब्बे में बीप की आवाज सुनाई दी. जिस पर सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ. शक के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने जब उस डिब्बे को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गये.
डिब्बे में एक माह के बच्चे की लाश थी. टीम ने एजेंट को फिरफ़्तार लिया है. वहीं प्राइवेट कोरियर कंपनी के एजेंट का नाम शिवबरन बताया जा रहा है. जिससे सीआईएसएफ पूछताछ कर रही है. शिवबरन ने पूछताछ के दौरान बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
यह भी पढें: ‘उदय प्रताप कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील’, छात्रों ने मजार के पास हनुमान चालीसा पढ़ने का किया ऐलान
इसी कड़ी में चौकी प्रभारी ने बताया कि कोरियर लखनऊ से मुंबई के लिए भेजा जा रहा था. इंडिगो की फ्लाइ 6ई2238 से इसकी बुकिंग की गई थी. वहीं पुलिस टीम इस मामले में जांच कर रही है.