नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को महाराष्ट्र में दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. अब प्रदेश में बीजेपी जल्द अपना विधायक दल का नेता भी चुनेगी. साथ ही महाराष्ट्र के सीएम के नाम का ऐलान भी होगा. इस बात की जानकारी बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए दी.
भाजपा के संसदीय बोर्ड ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु श्री @vijayrupanibjp, पूर्व मुख्यमंत्री, गुजरात एवं प्रदेश प्रभारी पंजाब तथा केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती @nsitharaman को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। pic.twitter.com/kmPaT9uVeD
— BJP (@BJP4India) December 2, 2024
वहीं, बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘पार्टी के संसदीय बोर्ड ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.’
आपको बात दें, चुनाव के नतीजे आ जाने के एक हफ्ते के बाद भी महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन अभी नहीं हुआ है. इसके साथ ही बीजेपी सूत्रों का कहना है कल यानि 3 दिसम्बर को पार्टी विधायक दल की बैठक हो सकती है.
इसी बीच महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया, नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आने वाले 5 दिसम्बर को दक्षिण मुंबई स्थित आजाद मैदान में होगा. साथ ही बीजेपी विधायक समारोह से पहले अपने नेता का चुनाव करने के लिए एक बैठक भी करेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुती गठबंधन को 236 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. सबसे अधिक 132 सीटें बीजेपी को हासिल हुई थी. चुनाव के नतीजों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार महाराष्ट्र का सीएम बीजेपी से हो सकता है.
यह भी पढ़ें: UP: प्रेमप्रसंग के चलते 9वीं के छात्र की हत्या, घटनास्थल से आरोपी का मिला ये सामान