ढाका: बांग्लादेश में इस्कॉन के पूर्व पदाधिकारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद हुए बवाल के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हिंसा में चटगांव के वकील सैफुल इस्लाम अलीफ की हत्या के बाद उनके परिवार ने 46 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त काजी तारेक अजीज ने गिरफ्तार व्यक्तियों की पुष्टि की और बताया कि इस झड़प से संबंधित तीन मामले दर्ज किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपितों पर पुलिस पर हमला करने, वाहनों में तोड़फोड़ करने और सरकारी कर्तव्य में बाधा डालने का आरोप है.
सैफुल इस्लाम की हत्या के मामले में 46 के खिलाफ एफआईआर
चटगांव में हुई हिंसा में मारे गए वकील सैफुल इस्लाम अलीफ के परिवार ने आज शनिवार को 46 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज इस मामले में सैफुल के पिता जमाल उद्दीन ने 31 आरोपितों का नाम लिया, जबकि बाकी को अज्ञात बताया गया. आरोपितों में चंदन, अमन दास, शुभो कांति दास, बिशाल दास, समीर, सोहेल और अन्य का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: ‘चिन्मय कृष्ण दास की हो अविलंब रिहाई….केंद्र सरकार तत्काल उठाए कदम’, RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की बड़ी मांग
वकीलों ने इस्कॉन अनुयायियों को ठहराया जिम्मेदार
गौरतलब है कि मंगलवार को चटगांव कोर्ट परिसर में इस्कॉन अनुयायियों और वकीलों के बीच हुई झड़प में सैफुल इस्लाम की हत्या कर दी गई थी. वकीलों का आरोप है कि इस घटना के लिए इस्कॉन समर्थक जिम्मेदार हैं. हिंसा के इस घटनाक्रम ने बांग्लादेश में राजनीतिक और धार्मिक तनाव को और बढ़ा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है.