सहारनपुर: जिले की थाना नानौता पुलिस ने सोमवार की शाम बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने दो तस्करों को 531 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इस स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ छह लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने जिन 2 तस्करों को करोड़ों की स्मैक साथ गिरफ्तार किया है उनका नाम नौशाद और शारिक है.
सहारनपुर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि नानौता थाना की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने एएनटीएफ टीम के साथ हमाम नहर पुल पर छापेमारी की. यहां उन्होंने नौशाद और शारिक को 531 ग्राम स्मैक के साथ के साथ हिसासत में लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो मोबाइल और एक बाइक भी बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें: अपराध से अर्जित संपत्ति गरीबों को बांटेगी योगी सरकार, डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी की एसओपी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक लाकर उसे अपने एक अन्य साथी के कहने पर बेचते थे और इसके एवज में उन्हें अच्छे पैसे मिलते हैं. आरोपी काफी समय से यह धंधा कर रहे थे और उन्होंने इसके जरिए खूब संपत्ति अर्जित की. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि नशे की तस्करी को रोकने के लिए ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.