मेरठ: जिले के गंगा नगर निवासी 22 वर्षीय ऋतिक चौधरी की बीती सोमवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पिछले साल नवंबर में ऋतिक के साथ कुछ दबंग लड़कों द्वारा मारपीट और ऊपर पेशाब करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. मृतक ऋतिक के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या उसी लड़कों ने किया है, जिन्होंने उस पर पेशाब किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक के माता-पिता ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि ऋतिक को हॉस्पिटल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. जब वे अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि तीन लड़के ऋतिक को कंधे पर लादकर लाए थे, लेकिन जांच के बाद ऋतिक को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद दो लड़के फरार हो गए, जबकि राहुल नाम का एक युवक, जो घटना का गवाह था, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच करने के बाद बताया कि ऋतिक और उसके तीन दोस्त अभिनंदन गेस्ट हाउस में शराब पार्टी कर रहे थे. इसी बीच ऋतिक की तबियत बिगड़ी. इसके बाद, उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि अभी तक यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह हत्या है, क्योंकि मृतक के साथ शराब पार्टी करने वाले युवक पिछले साल की पेशाब कांड में शामिल नहीं थे.
हालांकि, ऋतिक के पिता करण चौधरी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि एक साल बीत जाने के बावजूद पुलिस ने उन लड़कों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपी लगातार उन्हें और उनके बेटे को धमकी दे रहे थे. पुलिस ने बार-बार इन धमकियों की जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
उल्लेखनीय है कि ऋतिक के ऊपर पेशाब करने के मामल में 7 युवकों के खिलाफ मेरठ के थाना मेडिकल कॉलेज में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें 4 आरोपी नामजद थे और 3 अन्य अज्ञात. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके कारण आरोपी जमानत पर बाहर आ गए. बाद में कोर्ट के दबाव में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराओं को बढ़ाया, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं की.
यह भी पढ़ें: ‘मेरठ में किशोरी के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने किया दुष्कर्म…’, हिंदूवादी नेताओं ने थाने पर किया हंगामा
ऋतिक के पिता का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कड़ी कार्रवाई की होती तो आज उनके बेटे की हत्या नहीं हुई होती. ऋतिक उनके इकलौता पुत्र था. उनके दो बेटियां हैं. फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.