लखनऊ; यूपी में 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के आज परिमाण जारी हो रहे हैं. अभी तक के रुझानों में भाजपा 7 तो सपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन इसी बीच सियासी बयानबाजी जारी है. उप चुनाव में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिख रही है. जबकि सपा पिछड़ रही है. इसी को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठन ने सपा पर हमला बोला है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रुझानों के आंकड़ों से खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा अखिलेश यादव की PDA फर्जी है. यह ‘परिवार विकास एजेंसी’ है. उनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है. लोकसभा में उन्होंने जो झूठ और छल का प्रचार किया, वह अब काम नहीं करेगा. समाजवादी पार्टी ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनने जा रही है. 2024 का यह विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत है.
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव की PDA फर्जी है। यह ‘परिवार विकास एजेंसी’ है। उनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है। लोकसभा में उन्होंने जो झूठ और छल का प्रचार किया, वह अब काम नहीं करेगा। समाजवादी पार्टी… pic.twitter.com/qEoCRISDPD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
यह भी पढ़ें: UP By Election 2024: करहल सीट पर यादव परिवार के बीच कड़ी सियासी जंग, आखिर किसके सर सजेगा ताज? देखें नतीजे
वहीं, उप चुनाव की मतगणना पर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी का गठबंधन महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि करहल की सीट पर भाजपा ने सपा को कड़ी टक्कर दी है. लेकिन उनकी बिरादरी (यादव) के ज्यादा वोट हैं वहां. वहीं चुनाव में सपा द्वारा धांधली का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि जब वह (अखिलेश यादव) हारते हैं तो ऐसे आरोप लगाते हैं.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM @brajeshpathakup ने UP, महाराष्ट्र और झारखंड उपचुनाव की मतगणना के बीच दी प्रतिक्रिया
बोले UP उपचुनाव में 9 में से 8 विधानसभा सीटें जीतेगी, करहल में हमने कड़ी टक्कर दी#BrajeshPathak #UPByElectionResult #UPByPollsResults #UttarPradeshBypolls pic.twitter.com/ZeEqQ3evzj
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) November 23, 2024