लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के परिणाम लगभग सामने आ गए हैं. 9 सीटों में से 7 सीटें भारतीय जनता पार्टी और 2 सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती हैं. सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच टक्कर रही. इनमें से एक महत्वपूर्ण सीट मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट है, जो सपा का गढ़ माना जाता है और यहां यादव परिवार के दोनों प्रत्याशियों के होने से सियासी हलचल तेज थी. इस सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने जीत दर्ज की है.
तेज प्रताप यादव 7936 वोट से आगे
करहल विधानसभा में आखिरी 32वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा के तेज प्रताप यादव को 104207 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के अनुजेश प्रताप यादव को 89503 वोट मिले हैं. इस प्रकार, तेज प्रताप यादव 14704 वोटों के अंतर से जीते हैं.
यादव परिवार में सियासी टक्कर
2022 में करहल सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में सफलता मिलने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. इस बार सपा ने तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया था, जो लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. वहीं, बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव के दामाद और अखिलेश यादव के बहनोई अनुजेश यादव को मैदान में उतारा था.
करहल विधानसभा का ताज किसके सिर सजेगा?
आज उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना हुई है, उनमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल हैं। इसमें गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर में भाजपा व करहल और सीसामऊ दो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: UP By Election 2024 Results LIVE: यूपी उप चुनाव के रुझानों में भाजपा को बढ़त, सपा को निराशा