लखनऊ: राजधानी की पुलिस ने एक ‘लेडी नटवरलाल’ का बड़ा खुलाखा किया है. इंदिरानगर इलाके की एक महिला ने खुद को आईएएस अधिकारी की पत्नी बताकर महिलाओं से लगभग डेढ़ करोड़ की ठगी की. आरोपी महिला ने पहले बड़े घरों की महिलाओं से दोस्ती की, फिर उन्हें अपने प्रभाव में लेकर पैसे ऐंठने शुरू कर दिए. आरोपी महिला ने अलग-अलग जरूरतों को बताकर अपनी महिला मित्रों से पैसे उधार लिए. फिर उन्हीं पैसों से मर्सिडीज भी खरीदी. जब ठगी की शिकार महिलाएं पैसे वापस मांगने के लिए आरोपी के पास पहुंची, तो उसने उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी. हालांकि, पुलिस की छानबीन में आरोपी महिला के कारनामों का खुलासा हुआ. जिसके बाद इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्जकर लिया गया है.
इंदिरानगर निवासी नेहा सिंह ने आरोपित महिला रश्मि सिंह के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता नेहा सिंह ने बताया कि 13 वर्ष पूर्व एक दोस्त के माध्यम से उसकी भेंट रश्मि से हुई थी. रश्मि ने अपने बच्चों की बर्थडे पार्टी में बुलाकर विश्वास जीता और बाद में पैसों का लेनदेन शुरू कर दिया. रश्मि ने कई बार बहाने बनाकर कुल 18 लाख रुपये लिए. दिसंबर में रश्मि ने बाकी के 13 लाख रुपये देने का वादा किया, लेकिन वह पैसे नहीं लौटा पाई. इसके बाद रश्मि का रवैया बदल गया और वह महिलाओं को धमकाने लगी.
खुद को बताया आईएएस की पत्नी
आरोप है कि रश्मि ने खुद को आईएएस अधिकारी की पत्नी बताकर अपनी जीवनशैली को भव्य दिखाया और कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाया. उसने ठगी से मिले पैसों से मर्सिडीज कार भी खरीदी. इसके बाद, जब महिलाएं पैसे वापस मांगने गईं, तो रश्मि ने उन्हें धमकी दी और सोशल मीडिया से लेकर मोबाइल नंबरों पर उन्हें ब्लॉक कर दिया.
यह भी पढ़ें; करहल: दलित युवती को सपा को वोट देने से मना करना पड़ा भारी, दबंगों ने रेप के बाद की हत्या, परिजनों का बड़ा आरोप
पुलिस की छानबीन में यह जानकारी आई सामने
पुलिस को छानबीन में इस बात की जानकारी मिली है कि रश्मि का बेटा पायलट है, जबकि उसकी बेटी एमबीबीएस कर रही है. इस मामले में इंदिरानगर थाना प्रभारी ने बताया कि नेहा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.