महाराष्ट्र की 288, झारखंड 82 और यूपी में उप चुनाव की 9 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग की गिनती जारी है. महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों में जहां एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं यूपी की 9 सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा के एनडीए के 6 प्रत्याशी आगे हैं, जबकि 3 पर सपा के कैंडिडेट बढ़त बनाए हुए हैं.
महाराष्ट्र में जहां महायुति (NDA) रुझानों में 150 सीट, वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी 97 सीटों पर आगे है. जबकि महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर दिख रही है. यहां भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 82 में से 40 सीटों पर बढ़त बना ली है. जबकि विपक्षी गठबंधन 36 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर कौन पार्टी लीड कर रही
महाराष्ट्र में NDA महायुति गठबंधन के नाम से लड़ रही है. इस गठबंधन में भाजपा, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजित) दल शामिल हैं. खबर लिखे जाने तक आए रुझानों के अनुसार भाजपा 92 सीटों, शिवसेना (शिंदे) 43, एनसीपी (अजित) 22 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई दिख रही है. वहीं, महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस 28, एनसीपी (शरद) 38, शिनसेना (यूबीटी) 27 सीटों पर आगे चल रही है.
झारखंड के चुनावी रुझान
झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों की अगर बात करें तो, यहां काटे की टक्कर दिख रही है. यहां विपक्षी गठबंधन ( झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल) 36 व भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 40 सीटें मिलती दिख रही है. हालांकि अभी यह शुरुआती रुझान हैं.
यूपी उप चुनाव
यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हुए थे. जिसकी गिनती भी जारी है. यहां 6 सीटों पर एनडीए (भाजपा और आरएलडी) और 3 सीटों पर सपा के प्रत्याशी आगे हैं.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया मस्जिद प्रबंधन समिति व ASI को नोटिस, ‘हिंदू पक्ष की याचिका पर मांगा जवाब’
राजस्थान, बंगाल और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में उप चुनाव
महाराष्ट्र-झारखंड और यूपी विधानसभा उप चुनाव के साथ-साथ राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, पंजाब व बिहार की 4-4 और कर्नाटक व केरल की 3-3 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के वोटों की गिनती जारी है.