पर्थ; भारत ने पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन वापसी की. आज पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 150 रनों पर ढेर हो गई. भारत के 150 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 67 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गवां दिए हैं. इस तरह भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया पर 83 रन की बढ़त बनाए हुए है.
भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच में पिछड़ जाएगी. रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे कप्तान जसप्रीत बुमराह और उनके साथी तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया.
बुमराह की शानदार गेंदबाजी
भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया. बुमराह ने केवल 19 रनों के कुल स्कोर पर नाथन मेकस्विनी (10), उस्मान ख्वाजा (08) और स्टीवन स्मिथ (00) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद हर्षित राणा ने 31 के कुल स्कोर पर ट्रैविस हेड (11) को बोल्ड कर दिया. मोहम्मद सिराज ने 38 के स्कोर पर मिचेल मॉर्श (09) को स्लीप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया. फिर सिराज ने मार्नस लाबुशेन (02) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को छठा विकेट दिलाया.
भारत के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते 59 के कुल स्कोर पर बुमराह ने पैट कमिंस (03) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया. दिन का खेल खत्म होने तक एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टॉर्क 6 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की तरफ से बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, विदेश मंत्रालय ने नहीं दी अनुमति, भारत के बिना खेला जाएगा टूर्नामेंट
भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमटी
इससे पहले, जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. लेकिन भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे. पूरी टीम केवल 150 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 41 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4, मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और मिचेल मॉर्श ने 2-2 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा.