वाराणसी: पुलिस ने महिला चोरों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है, जो कथा पंडालों व अन्य धार्मिक आयोजनों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 15 महिलाओं को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं पर डोमरी में आयोजित धार्मिक कथा के दौरान आभूषण चुराने का आरोप है. पुलिस ने महिलाओं के पास से करीब 10 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किए हैं, जो उन्होंने कथा पंडाल में आए श्रद्धालुओं से चोरी किए थे.
जानकारी के अनुसार, यह चोरी कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान हुई थी. महिलाओं ने धार्मिक आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के आभूषण चुराए, जिसके बाद रामनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था, जांच को दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि कीमती जेवरों को महिलाओं की एक गैंग ने चुराया है. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार किया गया.
वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शिकायत के बाद मामले का संज्ञान लिया और गंभीरता के साथ कार्रवाई शुरू की. उन्होंने गुरुवार को कथा स्थल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज की जांच करने पर पता चला कि महिलाओं का एक बड़ा गिरोह है, जो धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर आभूषणों की चोरी करता है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ के होटल में युवक ने की आत्महत्या, बेड पर बेसुध मिली युवती, 4 दिसंबर को थी शादी
भीड़ में घुसकर करती थीं चोरी
सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) ईशान सोनी ने बताया कि आरोपी महिलाएं कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के रूप में आती थीं और भीड़ में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देती हैं. पुलिस ने 15 महिलाओं को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से करीब 10 लाख की कीमत के आभूषण बरामद किए हैं. जिनमें दो सोने की चेन और नौ मंगलसूत्र शामिल हैं.