नई दिल्ली: चुनावी राज्य झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया कल यानी बुधवार (20 नवंबर) को संपन्न हो गई. दोनों राज्यों में मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. महाराष्ट्र की जहां 288 सीटों पर कुल वोट प्रतिशत 65.08 प्रतिशत रहा. वहीं झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर 68.45 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधितकार का प्रयोग किया. दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.
झारखंड में 2019 का टूटा रिकॉर्ड
झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 के मुकाबले इस बार भी भारी मतदान हुआ है. 2019 में राज्य में कुल 64.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसमें ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं के बीच उत्साह ज्यादा देखने को मिला था. हालांकि, शहरी क्षेत्रों जैसे धनबाद, बोकारो और हजारीबाग में ग्रामीण इलाकों की अपेक्षाकृत मतदान कम रहा है. वहीं, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों में नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में मतदान में रिकार्ड 65.88 प्रतिशत वोटिंग हुई.
यह भी पढ़ें: यूपी उप चुनाव: 9 सीटों पर 49.3% हुआ मतदान, एग्जिट पोल्स में भाजपा को बढ़त, सपा को नुकसान
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 49.3 प्रतिशत वोटिंग
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक करीब 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ. कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुई वोटिंग में लोगों के बीच उत्साह देखा गया. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और धीरे-धीरे वोटिंग की रफ्तार तेज हुई, हालांकि गाजियाबाद में सबसे कम 33 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कुंदरकी में सबसे अधिक 57.7% वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.