फिरोजाबाद; थाना शिकोहाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने बीते बुधवार की देर रात अवैध असलाह की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से अवैध असलाह व उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी प्रदीप कुमार व एसओजी टीम को बीते बुधवार की देर रात सूचना मिली कि पुरातन स्कूल के पास एक मकान में अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री चल रही है. सूचना पर थाना शिकोहाबाद व एसओजी पुलिस टीम द्वारा पुरातन स्कूल के पास एक मकान में दबिश दी गयी तो वहां पर भगदड़ मच गई.
मौके पर मौजूद अभियुक्त राजू पुत्र जगदीश निवासी वछगांव थाना नारखी व राजेश उर्फ छोटू पुत्र सुखवीर सिंह निवासी रहचटी थाना शिकोहाबाद ने पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गई जबाबी फायरिंग में राजू व राजेश के पैर में गोली जा लगी जिससे वह घायल हो गए. घायल अवस्था में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस टीम ने मौके से 9 बने व अधबने तमंचे व भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए है.
यह भी पढें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत, 15 घायल
एएसपी ने पत्रकारों से बात-चीत के दौरान बताया कि घायल अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.