नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव का असर एक बार फिर खेल जगत पर देखने को मिला है. भारत ने पाकिस्तान में होने वाले ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी क्रिकेट टीम भेजने से मनाकर दिया है. इसके बाद अब यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के बिना ही खेला जाएगा.
🚨 UPDATES 🚨
India Blind Cricket Team has withdrawn from T20 World Cup after External Affairs Ministry denied permission to travel Pakistan.
Australia, England & New Zealand Blind Cricket also have also opted out of this tournament! pic.twitter.com/O0qYUrRqlh
— The Khel India (@TheKhelIndia) November 19, 2024
पाकिस्तान में होना है टूर्नामेंट
23 नवंबर से 3 दिसंबर तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन भारत की टीम शामिल नहीं होगी. विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की मंजूरी नहीं मिली. जिसके बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट में शामिल नहीं होगी. हालांकि, भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने पहले खेल मंत्रालय से अनापत्ति पत्र (NOC) प्राप्त किया था, लेकिन विदेश मंत्रालय से अनुमति न मिलने के कारण टीम पाकिस्तान नहीं जा पाएगी.
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र यादव ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि अब यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के बिना ही आयोजित किया जाएगा. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन अब भारतीय टीम के बिना ही होगा.
यह भी पढ़ें: BCCI के एतराज पर ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर में किया बड़ा बदलाव, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका!
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI पहले ही साफ कर चुका है स्थिति
भारत ने पहले ही आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी को सूचित कर दिया है कि भारतीय टीम पड़ोसी देश पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था, जिसमें भारत के मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किए जाएं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस पर सहमत नहीं है.