नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. लेकिन इस गिरफ्तारी का भारत से जुड़े किसी भी मामले से कोई संबंध नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनमोल को कैलिफोर्निया के सेक्रामेंटो में हिरासत में लिया गया. हालांकि मीडिया में पहले यह खबरें यह भी आई थीं कि उसे किसी भारत के मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया है. लेकिन खुफिया एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि अनमोल की हिरासत से जुड़े मामले अमेरिका से ही संबंधित हैं.
सूत्रों के अनुसार, अनमोल के पास मिले दस्तावेजों में कुछ कमी पाई गई है. जिसके चलते उसे पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसे बेल मिली है या वह अभी न्यायिक हिरासत में है. खुफिया एजेंसियों ने यह भी बताया कि फिलहाल अनमोल के प्रत्यर्पण की कोई संभावना नहीं है.
सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में आया था नाम
अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का प्रमुख सदस्य है. वह भारत में कई प्रमुख अपराधों में शामिल रहा है. उसका नाम पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था. इसके अलावा, बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाने और सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग में भी उस पर आरोप लगे थे. अनमोल के खिलाफ भारत में कई गंभीर आरोप लगे हैं. कहा जा रहा है कि वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग कर अमेरिका और कनाडा में रहकर गैंग की गतिविधियों को चला रहा था.
यह भी पढ़ें: छात्रावास के बाथरूम में हिडन कैमरा…शॉवर में छिपा था, छह छात्राओं को मिले धमकी भरे मैसेज, जमकर हुआ हंगामा
भारत में 18 क्रिमिनल केस और 10 लाख रुपये का इनाम
अनमोल बिश्नोई पर भारत में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह जोधपुर जेल में रह चुका है. हालांकि 2021 में उसे जमानत मिल गई थी. जिसके बाद वह विदेश भाग गया. NIA ने उसे मोस्ट वॉन्टेड की सूची में शामिल तक उसके खिलाफ 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. NIA ने हाल ही में अनमोल के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी.