गोंडा: रविवार को गोंडा में गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. यह घटना देर रात हुई, जब ट्रेन गोंडा के करनैलगंज रेलवे स्टेशन से मैजापुर के पास तेज गति से गुजर रही थी. अचानक कुछ अराजकतत्वों ने ट्रेन के कई कोचों पर पथराव किया, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए और यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस पथराव के दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.
घटना के तुरंत बाद, एक यात्री ने सोशल मीडिया पर इस पथराव के बारे में जानकारी दी. अमरजीत नामक एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “यह घटना गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई, जो गोंडा और करनैलगंज के बीच मैजापुर रेलवे स्टेशन के पास थी.” यात्री ने गोंडा जीआरपी और आरपीएफ को घटना की सूचना दी और रेलवे प्रशासन को मामले की जांच शुरू करने का आग्रह किया.
यात्रीगण कृपया ध्यान दे –
यह तस्वीर gorakhpur intercity express , जिसके जनरल कोच में अचानक तीव्र गति का पथराव देखने को मिला ,यह घटना मेरे आंखों देखी गोंडा और कनेलगंज के बीच मैजापुर स्टेशन की है , pic.twitter.com/bLXiXBgHyn— Amarjeet Chaurasiya (@Amarjee81758760) November 17, 2024
रेलवे प्रशासन और पुलिस इस घटना की जांच में जुट गए हैं, ताकि पथराव करने वालों का पता लगाया जा सके और उन्हें पकड़कर कड़ी सजा दी जा सके.
ये भी पढ़ें: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- ‘साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाइए’