शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 24 साल के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन इंस्टाग्राम की पेरेन्ट कंपनी मेटा द्वारा भेजे गए अलर्ट और पुलिस की तेज कार्रवाई से युवक की जान बचा ली गई. मेटा ने वीडियो और लोकेशन के साथ पुलिस को अलर्ट भेजा, जिसके बाद पुलिस ने महज 12 मिनट में 9 किलोमीटर दूर युवक को अस्पताल पहुंचाया.
इंस्टाग्राम लाइव पर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
गुरुवार रात भूरीया गांव के रहने वाले 24 साल के युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर नींद की गोलियां खाईं और आत्महत्या की बात करने लगा. मेटा के सोशल मीडिया सेंटर ने इस वीडियो को गंभीरता से लिया और तुरंत यूपी पुलिस को अलर्ट भेज दिया. मेटा ने रात 11:05 बजे पुलिस को वीडियो और युवक की लोकेशन के साथ सूचना दी.
पुलिस ने 12 मिनट में किया रेस्क्यू
मेटा का अलर्ट मिलते ही यूपी पुलिस मुख्यालय ने शाहजहांपुर पुलिस को 11:17 बजे सूचना दी. सूचना मिलने के बाद कटरा पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई. 9 किलोमीटर दूर होने के बावजूद, पुलिस 12 मिनट में युवक तक पहुंच गई. पुलिस ने युवक को बेहोशी की हालत में पाया और उसे अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज कर उसकी जान बचाई गई.
माता-पिता की डांट-फटकार से परेशान था युवक
पुलिस के अनुसार युवक अपने माता-पिता की डांट-फटकार से परेशान था, जिससे वह मानसिक तनाव का शिकार हो गया था. इलाज के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने युवक और उसके परिवार को काउंसलिंग की सलाह दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.