बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच पुलिस ने दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान जिले में हुई हिंसा में शामिल मुख्य साजिशकर्ता खुर्शीद आलम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि खुर्शीद आलम ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हिंसा को साजिश के तहत अंजाम दिया था. घटना के बाद वह नेपाल भाग गया था, लेकिन बाद में लौटकर अपने घर पर ही रह रहा था.
डीजे बजाने से रोककर अपने साथियों के साथ बवाल की शुरुआत की
खुर्शीद आलम पर आरोप है कि उसने दुर्गा मूर्ति के विसर्जन के दौरान डीजे बजाने से रोककर अपने साथियों के साथ बवाल की शुरुआत की थी. हिंसा को लेकर पुलिस का कहना है कि खुर्शीद आलम ने ही इस पूरी सजिश की स्क्रिप्ट लिखी थी. इस हिंसा में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी और तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं.
हिंसा में खुर्शीद आलम अहमद की भूमिका अहम थी – SSP
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के अनुसार, 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के जुलूस के दौरान हुए इस बवाल में खुर्शीद आलम अहमद की भूमिका अहम थी. वह महाराजगंज कस्बे का निवासी है और अपने साथियों के साथ द्वेष भावना से हिंसा को भड़काने की कोशिश कर रहा था. पहले भी गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान उसने विघ्न डालने की कोशिश की थी और इस बार उसने जानबूझकर हिंसा भड़काने का प्रयास किया.
अब तक 9 सजिशकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने अब तक इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार हुए मुख्य सजिशकर्ता खुर्शीद आलम अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि वह पहले से ही ऐसी हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था और दुर्गा पूजा के दौरान इसने ही हिंसा की योजना बनाई थी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में पशुपालन विभाग के दैनिक श्रमिक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे, निदेशक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन जारी