वाराणसी: काशी में इस वर्ष देव दीपावली का उत्सव पहले से कहीं अधिक भव्य और खास होने जा रहा है. 15 नवम्बर को होने वाले इस आयोजन में खासतौर पर 17 लाख दीपों की रौशनी से घाट और देवालय जगमगाएंगे और पहली बार महिलाएं गंगा आरती का आयोजन भी करेंगी. इस अवसर पर उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में काशी में उपस्थित रहेंगे.
काशी के 84 घाट, तालाब, कुंड और देवालय लाखों दीपकों से जगमायेगें
काशी के 84 घाटों, तालाबों, कुंडों और देवालयों में 17 लाख दीप जलाए जाएंगे, जो इस आयोजन को एक अद्वितीय रूप देंगे. जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अनुसार, चेतसिंह घाट पर एक विशेष थ्री-डी लेजर शो भी आयोजित होगा, जो शाम 5:30 बजे से लेकर रात 8:45 बजे तक विभिन्न समयों में प्रदर्शित किया जाएगा.
महिलाओं द्वारा पहली बार गंगा आरती
इस बार देव दीपावली में एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिलेगी. दशाश्वमेध घाट पर 21 अर्चकों के साथ गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा, जबकि राजघाट पर 101 महिलाएं पहली बार गंगा आरती करेंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में शीतला घाट पर गायक मनोज तिवारी और नमो घाट पर कल्पना पटवारी अपनी प्रस्तुतियां देंगी. आयोजकों का अनुमान है कि इस वर्ष 10 लाख से अधिक पर्यटक काशी में पहुंचेंगे.
विवेकानंद क्रूज पर विशिष्ट अतिथियों के लिए एक विशेष व्यवस्था
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं. मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा और रंग-बिरंगी लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही, पूरे धाम में दीपों की आभा फैलेगी. विवेकानंद क्रूज पर विशिष्ट अतिथियों के लिए एक विशेष व्यवस्था की गई है, जहां से वे देव दीपावली के कार्यक्रम और लेजर शो का आनंद लेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर क्रूज के आसपास जल पुलिस और एंबुलेंस भी तैनात की जाएंगी.
इस भव्य आयोजन में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जैसे कई वीवीआईपी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर ‘नमो घाट’ का उद्घाटन भी होगा, जो स्वयं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे. ये इस वर्ष के देव दीपावली का एक विशेष आकर्षण बनेगा.
ये भी पढ़ें: देश भर में आज मनाई जा रही कार्तिक पूर्णिमा, जानिए इस दिन का सनातन धर्म में क्या है महत्व