कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झांरखंड में सीएम योगी के वस्त्रों को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद धार्मिक और सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है. सीएम योगी ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के अचलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए तुष्टिकरण पहले है.
सीएम योगी ने खरगे के बयान का जवाब देते हुए कहा कि मैं एक योगी हूं और मेरे लिए देश सबसे पहले है. लेकिन खरगे जी, आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति सर्वोपरि हैं. पिछले तीन दिनों से आप मुझसे नाराज हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि एक योगी के लिए देश सबसे पहले है और मेरे नेता प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए भी देश पहले है.
महाराष्ट्र के अचलपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में राष्ट्रवादी जनता के मध्य… https://t.co/49m493R70e
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 12, 2024
सीएम योगी ने आगे खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके लिए कांग्रेस का तुष्टिकरण सर्वोपरि है. आपका गांव बारामती कभी हैदराबाद निजाम के अधीन था. भारत जब अंग्रेजों के आधीन था, तब कांग्रेस का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ खड़ा था और मुस्लिम लीग के लोग हिंदुओं को चुन-चुनकर मार रहे थे. वही स्थिति आज भी बनी हुई है.
सीएम योगी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे के गांव बारामती में मुस्लिम लीग और निजाम के रजाकारों ने आग लगाई थी, रजाकारों ने खरगे की माता, चाची और बहन को जिंदा जला दिया था. लेकिन वे कभी इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से नहीं उठाते, क्योंकि वे जानते हैं कि अगर उन्होंने यह बात की तो मुस्लिम वोट बैंक खिसक सकता है. सीएम योगी ने कहा वह अपने परिवार के बलिदान को भूल गए और वोट बैंक के लिए चुप हैं.
यह भी पढ़ें; ‘बांग्लादेशी घुसपैठी यहां आकर कोहराम मचा रहे हैं…’, झारखंड में CM योगी ने विपक्षी गठबंधन पर बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या दिया था बयान
दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड में एक जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ और संतों को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अब कई साधु राजनेता बन गए हैं, जो गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं और लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. खरगे ने यह भी कहा था कि इस प्रकार के विवादित बयान आतंकी दे सकते हैं. लेकिन कोई साधू ऐसा नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी कहा कि हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं हैं.