Jharkhand assembly elections; सीएम योगी ने आज सोमवार को झारखंड के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 4 जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रखरता के साथ लव जिहाद, अवैध घुसपैठ, धर्मांतरण और कांवड़ यात्रा सहित कई समस्याओं को जनता के सामने रखा. इस दौरान लोगों ने भी सीएम योगी के भाषण का तालियों और जय श्रीराम के नारों के साथ स्वागत किया.
माफियाओं से निपटने के लिए ईमानदारी का जज्बा चाहिए… pic.twitter.com/c8gXTaViIk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 11, 2024
सीएम योगी ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर बांग्लादेशी घुसपैठी यहां आकर कोहराम मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस प्रकार से धर्मांतरण की गतिविधियां बढ़ी हैं, उसको लेकर उच्च न्यायालय को भी चिंता व्यक्त करनी पड़ी. सीएम योगी ने कहा कि इसीलिए मैं आप से कहने आया हूं कि आप सभी को सोचना चाहिए.
यह भी पढ़ें; CM योगी का झारखंड में ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार: आज 4 रैलियों को करेंगे संबोधित, जानिए स्थान और समय
सीएम योगी ने झारखंड को असीम संभावनाओं युक्त राज्य बताते हुए कहा कि यहां का विकास फिर भी नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि बाबा धाम के नाम पर देश और दुनिया भर के लोग यहां कांवड़ यात्रा लेकर आते हैं. लेकिन अगर कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड़ मुक्ति मोर्चा की चले तो यह लोग कांवड़ यात्रा नहीं निकलते देंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकालने दी जाती थी. लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी, तब से धूमधाम के साथ कांवड़ यात्रा निकल रही है. यात्रियों पर हेलिकॉप्टर से फूलों से बारिश की जाती है. पहले लोग कहते थे दंगा हो, जाएगा लेकिन अब जयकार, घंटा घड़ियाल और डीजे के साथ कावड़ यात्रा निकलती है.
सीएम योगी ने कहा कि दंगे की डर से कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी जाती थी. लेकिन मैंने कहा कि अगर कोई दंगा करने पर उतारू हो तो एक बार आरपार कर ही देना चाहिए. लेकिन कांवड़ यात्रा नहीं रूकेगी.
कॉमेडियन कहें या वामपंथी एजेंट! अश्लील कमेंट और फूहड़ता के लिए जन विख्यात हैं कुणाल कामरा…