रायबरेली; सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नागपुर में दिए एक बयान से रायबरेली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने इस पर राहुल को कटघरे में खड़ा किया है. राहुल के इस वक्तव्य पर योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि गांव के प्रधान राहुल से बेहतर होते हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को देश में अशांति फैलाने वाला बताया है.
महाराष्ट्र में रायबरेली की बैठक को लेकर राहुल गांधी के बयान पर योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह @RBLDineshSingh का बड़ा बयान –
रायबरेली अमेठी में कितने पिछड़ों और दलितों को टिकट दिया कांग्रेस @INCIndia ने ??
रायबरेली के प्रधान भी राहुल गांधी @RahulGandhi से बेहतर है ।
अब… pic.twitter.com/RERKGb23mU— Awanish M Vidyarthi (@awanishvidyarth) November 7, 2024
गुरुवार को राज्यमंत्री दिनेश प्रताप ने इस मामले को लेकर प्रेसवार्ता की. उन्होंने पत्रकारों के बात करते हुए कहा कि अच्छा होता कि सोनिया गांधी की तरह आप भी किसी से लिखाकर ही बोलते, तो शायद आपकी अज्ञानता, अक्षमता और अयोग्यता छिप जाती. कहा, चार बार का सांसद यह न जान पाया कि ”दिशा” की बैठक जिले के विकास योजनाओं की निगरानी के लिए हर जिले में आयोजित की जाती है. यह सांसदों की बैठक नहीं होती.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपसे बेहतर तो रायबरेली का ग्राम प्रधान है, जिसे यह जानकारी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान हास्यास्पद है. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह रायबरेली में सांसदों की एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे और गलती से उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से उनका नाम पूछ लिया, वहां जितने भी अधिकारी थे एक-दो समुदाय के ही थे. उन अधिकारियों में कोई भी दलित, पिछड़ा या आदिवासी नहीं था.
यह भी पढ़ें; ‘राहुल गांधी का ‘लीडर ऑफ अपोजिशन’ बनना देश के लिए अभिशाप’….किरेन रिरिजू ने कुछ यूं साधा गांधी परिवार पर निशाना
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने किसी भी अधिकारी से उसका परिचय नही पूछा था. बल्कि रायबरेली डीएम र्षिता माथुर ने स्वयं सभी अधिकारियों से अपना-अपना परिचय देने को कहा था. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी से 2 इंच की दूरी पर बैठा था, मैंने ऐसा नहीं सुना की उन्होंने कब अधिकारियों से परिचय पूछा, वह देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.