श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उत्तर कश्मीर इलाके में सुरक्षा बलों ने दो प्रमुख मुठभेड़ों में विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है. इनमें से एक मुठभेड़ बांदीपुरा जिले के केत्सुन वन क्षेत्र में हुई, जबकि दूसरी मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में हुई. इन दोनों ही ऑपरेशनों में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.
बांदीपुरा में मारा गया विदेशी आतंकवादी
बांदीपुरा जिले के केत्सुन वन क्षेत्र में मंगलवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक विदेशी आतंकवादी मारा गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से एक M4 राइफल, दो ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. यह घटना तब शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध स्थान के आसपास तलाशी अभियान तेज किया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई.
कुपवाड़ा में अज्ञात आतंकवादी मारा गया
वहीं, कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में रात भर चली मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मारा गया आतंकवादी संभवतः एक विदेशी था, जो हाल ही में कश्मीर में घुसपैठ करके आया था. इस मुठभेड़ में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रात भर गोलीबारी हुई.
यह भी पढ़ें; जानिए क्या है ‘वज्र प्रहार’ एक्सरसाइज?, जिसमें भारत और अमेरिका की सेना संयुक्त रूप से करती हैं युद्धाभ्यास
अभियान तब शुरू हुआ जब खुफिया जानकारी मिली कि लोलाब क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी है. सेना की 28RR और जम्मू-कश्मीर पुलिस कुपवाड़ा ने मिलकर लोलाब के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया और आतंकवादियों को घेर लिया. दोनों स्थानों पर सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है, जहां आतंकवादी पहाड़ों के ऊपरी इलाकों में जंगलों में छिपे हुए थे.