लखनऊ; हुसैनगंज थाना क्षेत्र में आज बुधवार को तेज रफ्तार सिटी बस ने युवक को कुचल दिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना स्थल से बस को कब्जे में लेकर पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि आज बुधवार को रुट नम्बर 201 की सिटी बस गोमतीनगर से चारबाग की तरफ जा रही थी. तभी बापू भवन के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क पार कर रहे एक युवक को बस ने टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गया और बस का अगला पहिया उसके शरीर पर से होता हुआ निकल गया. जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद चालक व परिचालक बस को छोड़कर मौके से भाग निकले. हादसे की सूचना पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान वजीर हसन रोड इलाके में रहने वाला संदीप गुप्ता के के रूप में हुई है.
यह भी पढें: अनियंत्रित होकर पलटा टेम्पो, हादसे में 10 की मौत पांच घायल, सीएम योगी ने जताया शोक
हुसैनगंज पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया एक सिटी बस गोमतीनगर से चारबाग की तरफ जा रही थी. वहीं बापू भवन के सामने एक युवक रोड क्रॉस कर रहा था तभी अचानक से बस ने उसको टक्कर मार दी, जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक व परिचालक बस को छोड़कर मौके से फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.