लखनऊ; उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर नया अपडेट आया है. उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है. यूपी में अब 13 के बजाय 20 नवंबर को उपचुनाव होगा. विभिन्न त्योहारों के चलते भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. हालांकि वोटों की गिनती पूर्व निर्धारित तारीख पर ही होगी.
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना था. चुनाव आयोग के मुताबिक, विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है.
चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है. साथ ही भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) द्वारा आयोग लेटर भेजकर तारीख बदलने की मांग की थी. इसी मांग पर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव करने का निर्णय लिया है.
चुनाव आयोग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को कराए जाएंगे. यूपी में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे. लेकिन. एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर का मामला अभी कोर्ट में है. इस वजह से इस सीट पर चुनाव के तारीख की घोषणा नहीं की गई थी.
यह भी पढें: यूपी कैबिनेट बैठक; अब 3 साल में हो सकेगा शिक्षकों का तबादला, 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
यूपी में गाजियाबाद, मीरपुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसमऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझावां इन नौ सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.