कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद वहां के हिंदू अब एकजुट होने लगे हैं. कनाडा की एक वीडियो सामने आई है जिसमें हिंदू सभा के कार्यकर्ता मंदिर के सामने एकत्रित होकर हिंदुओं ने एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं. बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों में पारंपरिक भारतीय परिधान धोती-कुर्ता पहने मंदिरों के पुजारी‘बंटोगे तो कटोगे’ का संदेश दे रहे हैं.
वीडियो में लोग ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाते हुए देखे जा सकते हैं. साथ में लोग यह भी कह रहे हैं कि यह हमला सिर्फ इकलौता हमला नहीं है, यह हमला हिंदू सभा पर नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व में जितने हिंदू हैं उनके ऊपर यह हमला है. अब समय आ गया है हमें अपने लिए नहीं बल्कि अपनी संस्कृति के बारे में सोचना होगा. सभी को एकजुट होना पड़ेगा. हम किसी का भी विरोध नहीं करते, किन्तु कोई हमारा विरोध करेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं बल्कि तोड़ेंगे.
Canada में भी योगी जी की बात पहुँच गई है
बटोगे तो…#Hindus #CanadaIsPakistan pic.twitter.com/mx7LmsgW97
— Kreately.in (@KreatelyMedia) November 4, 2024
इसके अलावा राष्ट्रीय हिंदू परिषद और हिंदू फेडरेशन कनाडा के नेताओं व अन्य हिंदू संगठनों ने सामूहिक रूप से हिंदू मंदिर पर हो रहे हमलों को लेकर बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अब किसी राजनीतिक दल के राजनेता को राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मंदिरों का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें; एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिलने से फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व यूपी सीएम योगी ने अपनी एक जनमसभा में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था. जिसके बाद इस नारे की आवाज धीरे-धीरे दुनिया भर में बुलंद होती जा रही है. अब सीएम योगी के नारे की गूंज कनाडा में भी सुनाई पड़ रही है. कुछ दिनों पूर्व कनाडा में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर में घुसकर हमला कर दिया. इस हमले में खालिस्तानियों ने हिंदू महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा था. सभी की लाठी-डंडों से पिटाई की थी. जिसके बाद वहां के हिंदू अब एकजुट होने लगे हैं. साथ ही कनाडा की सड़कों पर ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे की गूंज भी सुनाई दे रही है.