अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक यात्री बस के खाई में गिरने की दर्दनाक खबर सामने आई है. यह घटना मार्चुला के पास हुई. 42 सीटर यात्री बस में कई लोग सवार थे. हादसे के बाद चीख पुकार मैच गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ यात्रियों ने गिरने के बाद मदद के लिए आवाज दी, जिससे हादसे की जानकारी अन्य लोगों को हुई.
यह दुर्घटना गढ़वाल-रामनगर रूट पर हुई है. अब तक 15 लोगों की जान जाने की खबर है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है. सोमवार सुबह गौरीखाल से बस रामनगर के लिए निकली थी. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. सल्ट के कूपी के पास चालक ने अचानक बस से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बस गहरी खाई में गिर गई.
#WATCH | उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। सल्ट के पास बस खाई में गिर जाने से कई लोगों की मौत हो गई है।#Almora #BusAccident pic.twitter.com/tgeaOaOEKO
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 4, 2024
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा और SDRF टीम भी घटना स्थल पहुंच चुकी है. नैनीताल पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है.
अब तक 15 घायलों को उपचार के लिए CHC भेजा गया है और मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है. SSP ने बताया कि बस में कई शव फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बस को काटने का प्रयास किया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें घायलों को निकालकर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए सक्रिय हैं. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं.