लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती को जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर अपना निशाना बना लिया. उसे लगभग दो घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा गया और इस दौरान 1.24 लाख रुपये ठग लिए.
घटना आलमबाग थाना क्षेत्र के ओम नगर की है. यहाँ की स्थानीय निवासी एकता चतुर्वेदी ने बताया कि 18 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से उसे कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को TRAI का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसके आधार कार्ड से दो मोबाइल नंबर जुड़े होने की जानकारी दी. एकता ने बताया कि वह केवल एक ही नंबर का इस्तेमाल करती है.
इसके बाद जालसाजों ने पूछताछ के बहाने कॉल मुंबई पुलिस के हेडक्वार्टर पर ट्रांसफर कर दी. दूसरे व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसके दूसरे मोबाइल नंबर का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है. इस डर से एकता को करीब दो घंटे तक बंधक बना कर उसके बैंक खातों से 1.24 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद आरोपियों ने अपना फोन बंद कर लिया. पीड़ित युवती ने आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, इस तरह के धोखाधड़ी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में SGPGI की एक महिला डॉक्टर से इसी तरीके से 2.81 करोड़ रुपये ठगे गए थे. हजरतगंज के एक डॉक्टर की पत्नी से 2.71 करोड़ रुपये और अलीगंज के एक डॉक्टर से 48 हजार रुपये की ठगी की गई थी.
साइबर विशेषज्ञ के अनुसार, ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. कभी वे खुद को कूरियर कंपनी का अधिकारी बताकर CBI के नाम से बात कराते हैं और कहते हैं कि आप डिजिटल अरेस्ट हो चुके हैं. ऐसे मामलों में ठग वीडियो कॉल भी कर सकते हैं और फिर वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर पैसे मांग सकते हैं. इसीलिए सभी को सावधान रहने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव; सीएम योगी सभी 9 सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार, तय हुए कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह