पिछले कुछ दिनों से भारतीय एयरलाइन कंपनियों को मिल रही बम की धमकियों के बीच, दुबई से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की एक फ्लाइट में करतूस मिली है. एयरपोर्ट पर इतनी सख्ती होने के बाद भी फ्लाइट तक यह कारतूस कैसे पहुंची यह हैरान करने वाली बात है. फिलहाल एयर इंडिया प्रशासन ने इस मामले को लेकर एयरपोर्ट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मामले पर जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि 27 अक्तूबर 2024 को विमान संख्या आई-916 की एक सीट वाली जेब में एक कारतूस मिली है. यह विमान दुबई से उड़ाने भरने के बाद दिल्ली उतरा था. उन्होंने बताया कि फ्लाइट के सभी यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंची है. सभी को सुरक्षित उतार लिया गया था. हालांकि, मामले की शिकायत एयरपोर्ट पुलिस से कर दी गई है.
यह भी पढ़ें; सोशल मीडिया के जरिए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘नकारात्मक-नारा’ उनकी नाकामी का प्रतीक है
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिलने की घटना तब सामने आई है, जब देश की विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों की फ्लाइट्स को बम की धमकी मिल रही है. 30 अक्टूबर को भी सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट डालकर यह दावा किया गया था कि दिल्ली से मुंबई होते हुए इंदौर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम रखा गया है. हालांकि यह दावा फर्जी निकला था. जिसके बाद एमपी पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था.