कानपुर: उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनावों के तहत सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. समाजवादी पार्टी भाजपा के हिन्दू वोटरों में सेंध लगाने के लिए पहले PDA नीति के तहत मंदिरों में पहुँच रहीं है. इसी बीच, कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दिवाली की रात वनखंडेश्वर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. इस पर अब उनके खिलाफ फतवा जारी हो गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने उनके खिलाफ ये फतवा जारी किया है.
कानपुर की सीसामऊ असेंबली सीट पर उपचुनाव है। दिवाली की रात समाजवादी प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने प्राचीन बनखंडेश्वर मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया। दीपक भी जलाए। #Kanpur #SamajwadiParty #SisamauBypoll @NBTLucknow pic.twitter.com/73bVmMJTzG
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) November 1, 2024
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने नसीम सोलंकी के मंदिर में पूजा करने को लेकर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां शरीयत के खिलाफ हैं. मौलाना ने नसीम को माफी मांगने और तौबा करने का निर्देश दिया. उनका कहना था कि मुसलमान होने के नाते, शरीयत के कानून नसीम पर भी लागू होते हैं, और इस्लाम में मूर्ति पूजा को हराम माना गया है.
कानपुर में समाजवादी प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद माहौल तल्ख हो गया है। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने एक फतवा देते हुए कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा हराम है यदि किसी ने अनजाने में ऐसा किया है तो उसे तोबा करनी चाहिए। #Kanpur #SamajwadiParty @NBTLucknow https://t.co/qvi5w1jHaH pic.twitter.com/AcwGnX8ncD
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) November 2, 2024
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन ने स्पष्ट किया कि यदि कोई मुस्लिम महिला जानबूझकर पूजा करती है, तो उसके लिए शरीयत में सख्त निर्देश हैं. यदि पूजा अनजाने में या दबाव में की गई हो, तो तौबा करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि तौबा तभी स्वीकार होगी जब भविष्य में ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा.
इस बीच, नसीम सोलंकी ने अपनी पूजा के बाद कहा कि उनके ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी और पति इरफान सोलंकी ने हमेशा जनता की सेवा की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह भी क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए निस्वार्थ भाव से काम करेंगी.
भाजपा ने नसीम सोलंकी के मंदिर जाने पर किया हमला
भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर जाने पर सवाल उठाते हुए इसे चुनावी ढोंग करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से हिंदू वोटरों को भ्रमित नहीं किया जा सकता. सुरेंद्र मैथानी ने स्पष्ट किया कि सीसामऊ सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है और पार्टी जनता के बीच अपनी स्थिति को मजबूत बनाएगी. उनका यह भी कहना था कि नसीम सोलंकी की पूजा-अर्चना केवल चुनावी रणनीति का हिस्सा है, जिसका असली उद्देश्य केवल राजनीतिक लाभ उठाना है.